फार्मासिस्ट संवर्ग का जॉब चार्ट जारी,अब बन सकेगें डिप्टी डायरेक्टर

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 29 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्ट संवर्ग के लिए जॉब एंड रिस्पांसिबिलिटी चार्ट जारी कर दिया है। निदेशक जन-स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत फार्मासिस्ट संवर्ग के पदों को डिप्टी डायरेक्टर (फार्मासिस्ट), सुपरिंटेंडेंट फार्मासिस्ट, सीनियर फार्मासिस्ट एवं फार्मासिस्ट श्रेणियों में विभाजित कर उनके कार्य एवं दायित्व निर्धारित किए गए हैं। इससे विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

कैडर अनुसार तय हुई जिम्मेदारियां
डॉ. शर्मा के अनुसार डिप्टी डायरेक्टर (फार्मासिस्ट) को मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी दी गई है। सुपरिंटेंडेंट फार्मासिस्ट दवा आपूर्ति श्रृंखला की निगरानी, गुणवत्ता जांच हेतु नमूनों को समय पर RMRSC भेजने तथा जिला स्तर पर DDW व DDC के निरीक्षण का कार्य करेंगे। सीनियर फार्मासिस्ट उप-भंडार व वैक्सीन डिपो का प्रबंधन, दवाओं का भौतिक सत्यापन, ऑडिटिंग तथा वार्षिक मांग प्रस्ताव तैयार करेंगे। वहीं फार्मासिस्ट दवाओं के वितरण, भंडारण रिकॉर्ड संधारण, आपूर्ति श्रृंखला में सहयोग तथा मरीजों को दवाओं के दुष्प्रभावों पर परामर्श देंगे।

संघ ने जताया आभार
राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष तिलक चंद शर्मा ने सरकार एवं चिकित्सा प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मांग पिछले डेढ़ दशक से लंबित थी। जॉब चार्ट जारी होने से फार्मासिस्ट संवर्ग को स्पष्ट दिशा मिलेगी और कार्य निष्पादन अधिक प्रभावी होगा।

कोटा इकाई में खुशी का माहौल
कोटा जिला अध्यक्ष डॉ. महावीर प्रसाद खींची ने बताया कि कैडर के अनुसार जिम्मेदारियां तय होने से कर्मचारियों में उत्साह है। इससे चिकित्सा विभाग एवं निःशुल्क दवा योजना को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि केडर सुधार, वेतन विसंगति एवं भत्तों के निर्धारण जैसे मुद्दों के समाधान के लिए संगठन निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!