भगवान देवनारायण जयंती:भगवान जगन्नाथ की तर्ज पर कोटा में पहली बार नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान देवनारायण

संजय कुमार


शोभायात्रा में भव्य झांकियां और अखाड़ों का प्रदर्शन रहेगा आकर्षण का केंद्र

कोटा, 3 फरवरी।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री देवनारायण जन्मोत्सव आयोजन समिति द्वारा कोटा में भगवान देवनारायण जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस बार की शोभायात्रा विशेष होगी, क्योंकि भगवान देवनारायण पहली बार भगवान जगन्नाथ की तर्ज पर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्रद्धालु रस्सियों से रथ को खींचेंगे, और पूरे मार्ग में भगवान के जयकारे गूंजेंगे

ऐसे निकलेगी शोभायात्रा

शोभायात्रा 6 फरवरी सुबह 9:30 बजे किशोरपुरा स्थित पदमनाथ मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद रवाना होगी। यह शोभायात्रा दशहरा मैदान, सीएडी चौराहा, जवाहर नगर पेट्रोल पंप, केशवपुरा चौराहा, महावीर नगर, रंगबाड़ी सर्किल, रामचरण सर्किल होते हुए गणेश नगर स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पहुंचेगी।

101 से अधिक स्वागत द्वार, सात ऊंटगाड़ियों पर भव्य झांकियां

भगवान देवनारायण की शोभायात्रा को विशेष भव्यता देने के लिए 101 से अधिक स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। सात ऊंटगाड़ियों पर विभिन्न आकर्षक झांकियां रहेंगी, जिनमें भगवान देवनारायण की जीवंत झांकी, साडूमाता, राम दरबार, शिव परिवार, माताजी, बाग जी बगड़ावत की झांकी शामिल हैं।

इसके अलावा, गुर्जर समाज की पारंपरिक विरासत को संजोने के लिए गुर्जरी गीतों का विशेष मंच होगा, जिसमें प्रसिद्ध गायक मदन फामड़ा, देवा दसलाना, हनुमान गुर्जर अपनी प्रस्तुति देंगे। 25 घोड़ियों पर घुड़नृत्य और विभिन्न अखाड़ों के हैरतअंगेज करतब भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

महिला संगठन धारण कराएंगे भगवान को चांदी का मुकुट

शोभायात्रा के शुभारंभ में महिला संगठन द्वारा भगवान पदमनाथ जी को चांदी का मुकुट धारण कराया जाएगा। इसके अलावा, दोपहर 3 बजे तेजाजी मंदिर रंगबाड़ी से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी

बोलीदाता को मिलेगा चंवर डुलाने का सौभाग्य

शोभायात्रा से पूर्व भगवान के चंवर डुलाने हेतु बोली लगाई जाएगी। सफल बोलीदाता को भगवान के रथ के साथ बैठने एवं पूजा-अर्चना करने का विशेष सौभाग्य मिलेगा

सम्मान समारोह और मुख्य अतिथि

शोभायात्रा के समापन के बाद सम्मान समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल एवं अध्यक्षता खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर करेंगे। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा

4 फरवरी को होगा भजन संध्या एवं जागरण

शोभायात्रा से पहले 4 फरवरी को रात 8 बजे गणेश नगर स्थित श्री देवनारायण प्राचीन बड़ा मंदिर में भजन संध्या एवं जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध गायक रूपनारायण गुर्जर एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे

पत्रकार वार्ता में उपस्थित गणमान्य सदस्य

इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के संरक्षक रामलाल गुंजल, अध्यक्ष जोधराज गुर्जर, संयोजक देवराज गुर्जर, शिवराज गुंजल सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाजबंधु पिछले डेढ़ माह से पूरी मेहनत कर रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से लोकेश पोसवाल, हरीश खटाणा, नन्दलाल कसाना, महावीर धगाल, नंदकिशोर खटाना, मानसिंह गुर्जर, विकास गुर्जर, गिर्राज छावडी, अर्जुन रानीपुरा, सुमित डोई, हंसराज बोड, महावीर बडियावल, सुरेन्द्र मायजा, महावीर खटाणा, राजाराम गुर्जर, मुकेश भाटिया, चैनसुख नेकाड़ी सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।


यह ऐतिहासिक शोभायात्रा कोटा शहर में भव्यता और श्रद्धा के साथ निकाली जाएगी। समस्त समाजबंधुओं से अपील है कि इस दिव्य आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!