Written by : प्रमुख संवाद
दिनांक: 18 मई 2025
कोटा ::मंदिर भूमि पर कथित कब्जे और प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे पुजारियों की तबीयत अब बिगड़ने लगी है। धरने के चौथे दिन भी जिला प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, जिससे पीड़ित पुजारियों में भारी आक्रोश है।
पीड़ित पुजारियों का कहना है कि भूमाफिया द्वारा मंदिर डोली पर कब्जा कर लिया गया है और अब उनके पास जीवन यापन का कोई साधन नहीं बचा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें शीघ्र न्याय नहीं मिला, तो वे राष्ट्रपति महोदय से इच्छा मृत्यु की अनुमति की मांग करते हैं।
राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद शर्मा ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर ब्राह्मण समाज पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो महासंघ एक बड़े राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल मंदिर की भूमि की बात नहीं है, यह हमारी आस्था, आजीविका और सम्मान से जुड़ा मामला है।
संभागीय महामंत्री मनमोहन शर्मा ने जानकारी दी कि 21 मई 2025 को हाड़ौती क्षेत्र के समस्त पुजारी ‘दंडवत परिक्रमा’ करते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय से IG ऑफिस तक विरोध मार्च करेंगे।
पुजारियों ने यह भी कहा कि वे किसी हिंसक रास्ते पर नहीं जाना चाहते, लेकिन अगर लगातार अन्याय और उत्पीड़न होता रहा, तो ईश्वर ही ऐसे पापियों के सर्वनाश का माध्यम बनेंगे।
पुजारियों की ओर से प्रशासन और शासन से पुनः अपील की गई है कि इस धार्मिक, सामाजिक और मानवीय मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर अविलंब उचित न्याय प्रदान किया जाए।
अगर आप चाहें तो मैं इसका PDF या प्रिंटिंग-फ्रेंडली संस्करण भी तैयार कर सकता हूँ।