राहुल गांधी के बयान पर फूटा BJP नरेन्द्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का गुस्सा

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 8 जून ।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े वाले बयान पर भाजपा राजस्थान महिला शाखा नरेन्द्र मोदी विचार मंच की प्रदेश महामंत्री हेमलता सिंह गहलोत ने शब्दों पर आपत्ति जताई है और इसे अपमानजनक करार दिया है। हेमलता गहलोत ने राहुल गांधी के बयान को दिव्यांगजनों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो नरेंद्र मोदी विचार मंच की महिलाएं सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेगी। गहलोत ने कहा राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे साथ ही देशवासियों से क्षमा मांगने की मांग की। उन्हों ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विकास व उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए काम कर रही है।

दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं की तुलना तीन तरह के घोड़ों से की थी, जिसमें एक बारात वाला, एक रेस वाला और एक लंगड़ा घोड़ा का जिक्र किया। इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए । नरेन्द्र मोदी विचार मंच राजस्थान महिला शाखा भाजपा की प्रदेश महामंत्री हेमलता सिंह गहलोत ने
कहा कि कांग्रेस की हालत अब नदी में आई बाढ़ जैसी हो गई है, जिसमें किनारे की मिट्टी लगातार कटती जाती है। ठीक वैसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ता घर बैठते जा रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी को जितना अपशब्द कहेंगे, कांग्रेस उतनी ही सिकुड़ती जाएगी। शायद राहुल गांधी नहीं जानते कि मोदी मतलब विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल बना कर उसे अवसर में बदलने की क्षमता रखना है। राहुल गांधी पहले अपने पार्टी के नेताओं को देखे ।सता में जब इन्हों के नेता आते हे तो कार्यकर्ताओं को आस पास मंडराने भी नहीं देते।ना आम नागरिक के काम होते हे।
आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को मजबूत करने में लगे हे तो राहुल गांधी को पच नहीं रहा। भाजपा सरकार ने देश को मजबूत करने का काम किया हे और आगे भी इस तरह देश ओर मजबूत होगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!