कोटा में शिक्षा विभाग व सहकारी सभा का सघन पौधरोपण अभियान, 5 हजार पौधों से सजाएंगे हरित आवरण

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 12 अगस्त।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा 696 आर0 कोटा-बारां एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) कोटा शहर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जगपुरा स्थित वन विभाग के सिटी प्लांटेशन फेज-2 परिसर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 5,000 पौधों का रोपण किया जाएगा।

इस अवसर पर सुधा मेडिकल कॉलेज में मुख्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें संयुक्त निदेशक रूप सिंह मीणा मुख्य अतिथि रहे, जबकि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर, एडीपीसी रूपेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शर्मा, सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (लाडपुरा) प्रतिभा त्रिपाठी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सुल्तानपुर) गायत्री मीणा, रेंजर इंद्रेश यादव, एसीबीईओ (कोटा शहर) महेश नागर तथा सुधा मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. आर.के. अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स्नेहलता चड्ढा, शिक्षा सहकारी अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, उपाध्यक्ष महेंद्र नागर, मंत्री जमनालाल गुर्जर, संचालक दिनेश कुमार मीणा, कमल कुमार शर्मा और अनुराधा शर्मा भी आसीन थे।

मुख्य अतिथि रूप सिंह मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि “पर्यावरण हमारी अमूल्य धरोहर है और इसका संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी को आवश्यक बताया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी ने कहा कि यदि सब मिलकर संकल्प लें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है।

शिक्षा सहकारी के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने पौधरोपण को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसे जन आंदोलन का रूप देने की अपील की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स्नेहलता चड्ढा ने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, ताकि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम किया जा सके।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें सीबीईओ (लाडपुरा) प्रतिभा त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शिक्षा सहकारी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन पुरुषोत्तम शर्मा ने किया।

अंत में सभी अतिथियों, अध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं स्काउट-गाइड दल ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य शहर में हरित आवरण बढ़ाकर पर्यावरण संतुलन को मजबूत करना और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!