फायरिंग और चाकूबाजी से मचा हड़कंप, शाहरुख की मौत

बारां, 04 नवम्बर 2025

रिपोर्ट – लेखराज शर्मा,

बारां शहर के व्यस्त मेला चौक क्षेत्र में मंगलवार देर शाम गोलीबारी और उसके बाद हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने शाहरुख नामक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान अस्पताल में शाहरुख ने दम तोड़ दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि आरोपी सदाम अपने दो साथियों रेहान और एक अन्य युवक (जिसकी पहचान फिलहाल अज्ञात है) के साथ मेला चौक पहुंचा। वहां पहुंचते ही आरोपियों ने शाहरुख पर गोलियां दाग दीं। गोली लगने के बाद भी आरोपियों ने हमला जारी रखा और चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घायल शाहरुख को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मौके पर ड्यूटी पर मौजूद एक सतर्क पुलिस जवान ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी पक्ष के एक युवक को दबोच लिया, जबकि अन्य दो आरोपी भागने में सफल हो गए।

पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया है। प्रारंभिक जांच में इस वारदात के पीछे पुरानी आपसी रंजिश को कारण माना जा रहा है।

शाहरुख की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर और मेला चौक इलाके में तनाव का माहौल बन गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने कहा कि, “फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।”

पुलिस ने बताया कि यह मामला आपसी पुरानी दुश्मनी का प्रतीत होता है, लेकिन सभी कोणों से जांच की जा रही है।


मुख्य बिंदु:

  • मेला चौक, बारां में गोलीकांड और चाकूबाजी की सनसनी
  • शाहरुख को गोली लगने के बाद चाकू से वार, मौत से शहर में तनाव
  • ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान ने दिखाई बहादुरी, एक आरोपी मौके से गिरफ्तार
  • दो आरोपी फरार, एफएसएल टीम जुटा रही सबूत
  • पुरानी रंजिश को बताया जा रहा कारण, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!