Written by : Sanjay kumar
कोटा, 19 दिसंबर 2025।
विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में विशाल अन्नकूट महोत्सव एवं राष्ट्रीय स्तर का युवक–युवती परिचय सम्मेलन 21 दिसंबर, रविवार को मंगलेश्वरी गार्डन, रंगबाड़ी रोड, कोटा में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में 550 से अधिक विवाह योग्य युवक–युवतियां अपने परिजनों की उपस्थिति में मनपसंद जीवन साथी के लिए परिचय प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने पत्रकार वार्ता में दी।
भुवनेश्वर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता होंगे, जबकि अध्यक्षता सुशील ओझा (संयोजक, संस्थापक विप्र फाउंडेशन) करेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में राधेश्याम गुरुजी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन), अरुण चतुर्वेदी (अध्यक्ष, राज्य वित्त आयोग), एस.डी. शर्मा (अध्यक्ष, ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन) शामिल रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में हरिमोहन शर्मा (विधायक, बूंदी), संदीप शर्मा (विधायक, कोटा दक्षिण), गोपाल शर्मा (विधायक, सिविल लाइंस, जयपुर), अशोक डोगरा (पूर्व विधायक, बूंदी), विद्याशंकर नंदवाना, राखी गौतम (अध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस कमेटी, कोटा) उपस्थित रहेंगे। प्रशासनिक स्तर पर तेजस्विनी गौतम (पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर) एवं सुरजीत शंकर (पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण) की उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने बताया कि संत सानिध्य में बालकिशनदास महाराज (ककोड़ वाले), मंगलेश्वरी मठ के महंत आनंद धाम पीठाधीश्वर दंडी स्वामी नर्मदानंद सरस्वती (रंजीतानंद महाराज), बाबा शैलेन्द्र भार्गव (महंत, गोदावरी धाम) तथा महंत जगदीशानंद महाराज (धोकड़े वाले बालाजी) आशीर्वचन प्रदान करेंगे। समाज की एकता, चिंतन और मंथन के माध्यम से इस आयोजन से समाज को नई दिशा मिलेगी। आयोजन को लेकर ब्राह्मण समाज में व्यापक उत्साह है।
सातवां परिचय सम्मेलन, शाम 3 बजे से होगा शुभारंभ
प्रदेश प्रमुख संगठन मंत्री हरिसूदन शर्मा ने बताया कि यह सातवां युवक–युवती परिचय सम्मेलन है। कार्यक्रम का शुभारंभ 21 दिसंबर, रविवार को शाम 3 बजे पूजा-अर्चना से होगा। इसमें कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ सहित राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों से उच्च शिक्षा, स्टार्टअप बिजनेस और विभिन्न सेवाओं से जुड़े सैकड़ों विवाह योग्य युवक–युवतियां अपने अभिभावकों के साथ भाग लेंगे।
परिचय स्मारिका का विमोचन
प्रदेश प्रवक्ता रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि सम्मेलन के पश्चात परिचय पुस्तिका (स्मारिका) का विमोचन किया जाएगा। पंजीयन रसीद के आधार पर स्मारिका का वितरण किया जाएगा। प्रकाशित बायोडेटा के माध्यम से आयु, शिक्षा, गोत्र, व्यवसाय, जॉब एवं वार्षिक आय आदि का विवरण देखकर उपयुक्त जीवन साथी चयन में सुविधा मिलेगी। व्यवस्था रमेश शर्मा एवं नरेंद्र नंदवाना की टीम द्वारा की जाएगी।
शाम 7 बजे से विशाल अन्नकूट, छप्पन भोग व भजन संध्या
कार्यक्रम में शाम 7 बजे से विशाल अन्नकूट का आयोजन होगा। ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे तथा आकर्षक झांकी के साथ भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व अतिथियों का सम्मान किया जाएगा और अंत में ठाकुर जी की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
मातृशक्ति की विशेष सहभागिता
महिला प्रदेश अध्यक्षा शशि शर्मा ने बताया कि आयोजन में मातृशक्ति की विशेष भूमिका रहेगी। अतिथियों का तिलक कर स्वागत, युवतियों को मंच तक मार्गदर्शन तथा भोजन वितरण में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
पर्यावरण अनुकूल आयोजन
सुरेश शर्मा (अटवाल नगर), आलोक शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, जितेंद्र श्रृंगी एवं विष्णु गौतम ने बताया कि कार्यक्रम पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त रहेगा। कागज से बने गिलास अथवा स्टील के बर्तनों का उपयोग किया जाएगा। सफल आयोजन हेतु पंजीयन, पूछताछ, भोजन, आवास, मंच, टेंट, पार्किंग और पेयजल सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं कुंडली मिलान
कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित होगा, जिसमें बीपी, शुगर आदि की जांच तथा अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श उपलब्ध रहेगा। कुंडली मिलान हेतु विद्वान पंडितों की भी व्यवस्था की गई है।
नवयुवक संभालेंगे व्यवस्थाएं
नवयुवक संघ के शहर अध्यक्ष वैभव दाधीच, ऋषभ दुबे एवं सत्य प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए नवयुवक साथी विभिन्न व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग करेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया), हरिसूदन शर्मा, शशि शर्मा, नरेंद्र नंदवाना, अनीता शर्मा, रमेश शर्मा, वैभव दाधीच, रमेश चंद्र गौतम सहित विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
