प्रमुख संवाद
कोटा, 24 फरवरी – राजस्थान सरकार ने कोटा जिले के विकास के लिए बजट 2024-25 में महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की है। जिले के प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने कोटा के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
मंत्री दक ने बताया कि मिनी सचिवालय, 150 करोड़ रुपये का विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट, एयरपोर्ट के पास एयरो सिटी, टॉय पार्क, पैरा स्पोर्ट्स के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटैलिटी स्किल सेंटर जैसी प्रमुख सौगातें कोटा को मिली हैं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आवश्यक तैयारियां पूरी कर घोषित परियोजनाओं को तय समय में धरातल पर उतारें।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट ली और कहा कि प्रत्येक परियोजना के प्रस्तावों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि जनता को इन योजनाओं का लाभ शीघ्र मिल सके।
बैठक में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, जनप्रतिनिधि राकेश जैन एवं प्रेम गोचर, प्रभारी सचिव मंजू राजपाल, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, केडीए आयुक्त रिषभ मंडल, सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन, एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।