प्रमुख संवाद, 24 फरवरी।
कोटा/उदयपुर। ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन कॉन्फेडरेशन (AISCCON) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का सफल आयोजन हुआ। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद हॉल उदयपुर में आयोजित इस अधिवेशन का मुख्य विषय वेलकम अगेन,द बेस्ट इज यट टू कम रहा। इसमें देशभर से 40 से अधिक वरिष्ठ नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और वरिष्ठ नागरिकों के हित में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
वरिष्ठ नागरिक संस्थान, कोटा की ओर से अध्यक्ष टी. पी. एस. सेठी के नेतृत्व में 14 सदस्यीय दल ने अधिवेशन में सक्रिय भागीदारी निभाई। कोटा के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, तकनीकी सत्रों, प्रस्ताव सत्रों और प्रतिनिधि सत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अधिवेशन में वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित कुल 16 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें प्रमुख मांगें रहीं— रेल किराए में 50 प्रतिशत रियायत की पुनर्बहाली, न्यूनतम पेंशन में ₹5000 तक की वृद्धि, आयकर छूट में विस्तार, मेडिकल बिलों पर 18 प्रतिशत जीएसटी में छूट और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन।
अधिवेशन में कई गणमान्य अतिथि एवं वक्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और उनके अधिकारों को लेकर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। यह राष्ट्रीय अधिवेशन वरिष्ठ नागरिक संगठनों को एकजुट कर उनकी मांगों को प्रभावी रूप से सरकार तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा।
यह अधिवेशन वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए नई दिशा प्रदान करेगा।