प्रमुख संवाद
कोटा, 24 फरवरी – पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के बढ़ते मामलों पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने आरोपियों कन्हैयालाल और सुनील को धर दबोचा। ये दोनों डीसीएम क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए, जिनसे पूछताछ के बाद चोरी की 06 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी दिन में वाहनों की रेकी कर रात में उन्हें चोरी कर छिपा देते थे। वे इन वाहनों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस सफलता में उद्योग नगर थाना पुलिस की अहम भूमिका रही।