प्रमुख संवाद
25.02.2025
जयपुर: मंगलवार को विधानसभा में बजट पर बोलते हुए विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि जनहितैषी भजनलाल सरकार ने सभी वर्ग, सभी विषय और सभी क्षेत्रों को बजट में स्थान दिया, वहीं कोटा में पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, धर्मस्थल, उद्योग, पेयजल, सड़कें, सीवरेज हर तरह के प्रावधान कर कोटा के चहुंमुखी विकास को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पक्ष और प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर पूरी ईमानदारी से निष्पक्षता से सदन का संचालन कर रहे थे ताकि राजस्थान की 8 करोड़ जनता की समस्याओं का निवारण इस सदन में हो सके। लेकिन कांग्रेस के एक सदस्य की हठधर्मिता के कारण आज माननीय अध्यक्ष महोदय की आंखों में आंसू आ गये, इससे हमारे दिल को गहरी ठेस लगी है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कोटा के विकास के लिए अथक परिश्रम किया, योजनाबद्ध तरीके से कोटा के जमीनी विकास की रूपरेखा बनाई और उसे साकार करने के लिए पूरा प्रयास किया। बजट में कोटा को मिली सौगातें गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मथुराधीशजी मंदिर के विकास, एरोसिटी, कैंसर यूनिट, कॉटेज वार्ड, टॉय पार्क, बालिका सैनिक स्कूल, विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट, पेरास्पोर्ट्स केम्पस, कॉचिंग छात्रों के लिए युवा साथी, केन्द्र, कोटा बैराज पर वाटर स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स जैसे दर्जनों प्रावधानों से कोटा में विकास की नई इबारत लिखी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 5 साल में 5 हजार में से मात्र 2 हजार घोषणायें पूरी कर पाई बाकी सभी फाईलों में दबकर रह गई क्योंकि इनके पास काम करने की इच्छाशक्ति नहीं थी। इन्होंने काम किया तो सिर्फ छलने का काम किया, किसानों को ऋण माफ करने के नाम पर, युवाओं को नौकरियों के नाम पर, महिलाओं को फ्री मोबाईल देने के नाम पर सिर्फ ठगने का काम किया। इनके राज में राजस्थान केवल बलात्कार, हत्या में आगे बढ़ा। वहीं भाजपा की सरकार के गठन के बाद पहली बार के मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी भजनलाल शर्मा ने प्रशासनिक कुशलता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक एक काम जनता और जनप्रतिनिधियों से पूछकर, उनकी जरूरत को समझकर बजट में शामिल किया है और पिछले बजट में की गई अधिकांश बजट घोषणाओं को हमने पूरा करके दिखाया है। हमारे एक साल की प्रगति रिपोर्ट ने तय कर दिया है कि 5 साल के शासन में राजस्थान की तस्वीर बदल जायेगी।