प्रमुख संवाद
चंबल सिंचित क्षेत्र विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त ने दिए अहम निर्देश
कोटा, 25 फरवरी: संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने निर्देश दिए हैं कि चंबल सिंचित क्षेत्र विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो, जिससे किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके और टेल क्षेत्र तक पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। संभागीय आयुक्त मंगलवार को सीएडी (कमांड एरिया डेवलपमेंट) के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के लिए विशेष निर्देश
संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोटा और बूंदी जिले के टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि किसानों को कोई समस्या न हो। साथ ही, मध्य प्रदेश को जल आपूर्ति निर्धारित मात्रा और समयसीमा में सुनिश्चित की जाए।
जल प्रवाह की मॉनिटरिंग होगी अलर्ट मोड में
संभागीय आयुक्त ने आरएमसी एवं एलएमसी नहरों में जल प्रवाह की सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कैचमेंट क्षेत्र में चयनित ब्लॉक हिंगोनिया, बंजारी और रातड़िया में सिंचाई सुविधा, आवागमन के रास्ते एवं ड्रेनेज व्यवस्था को प्राथमिकता से लागू करने को कहा। यह सभी कार्य 1 अप्रैल से शुरू करने के निर्देश दिए गए।
बजट घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश
संभागीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय में पूरे हों। गत वित्तीय वर्ष की घोषणाओं को 25 जून तक पूर्ण किया जाए और जिन कार्यों के टेंडर हो चुके हैं, उन्हें 1 अप्रैल से धरातल पर उतारने की कार्रवाई शुरू की जाए। धीमी गति से चल रहे कार्यों को गति देने के लिए संवेदकों के साथ बैठक करने को भी कहा गया।
कृषि विस्तार एवं अनुसंधान से किसानों को मजबूत बनाने की पहल
संभागीय आयुक्त ने कृषि योजनाओं की समीक्षा करते हुए सिंचाई जल के कुशल प्रबंधन, नहरों के रखरखाव, कृषि यंत्र वितरण, पौध संरक्षण, फार्म पोंड, तारबंदी और उन्नत कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। साथ ही, अनुसंधान इकाइयों को नवीनतम फसल परीक्षण, सिंचाई जल प्रबंधन और किसानों की समस्याओं के तकनीकी समाधान पर कार्य करने को कहा।
अधिकारियों को फील्ड विजिट और रात्रि विश्राम के निर्देश
संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को समझने के लिए नियमित फील्ड विजिट और रात्रि विश्राम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित करने और ई-फाइलिंग के माध्यम से शत-प्रतिशत कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त क्षेत्रीय विकास आयुक्त हरफूल सिंह यादव, तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता लखन लाल गुप्ता, हरेत लाल मीणा, भूमि विकास अधिकारी शिव लाल वर्मा, मुख्य लेखाधिकारी रोहित दीक्षित, परियोजना निदेशक शस्य अब्दुल खान, परियोजना निदेशक विस्तार जया मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।