रोटरी क्लब पद्मिनी कोटा में प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न! देखा,जांचा और सेवाकार्यों को सराहा

प्रमुख संवाद, 27 फरवरी।

सेवाकार्यों का लिया जायजा,नए कार्यो लिए किया सजग
बी और डी के बीच सी सदैव होता है — प्रांतपाल राखी गुप्ता
मन,तन व धन से हो सेवाकर्यों में सक्रिय — राखी गुप्ता
— 4 ट्राइसाइकिल्स का वितरण ,400 किलों राशन साम्रगी,10 सिलाई मशीनें तथा राजकीय स्कूल में 2 कंप्यूटर भेंट,
—मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा वार्ड और आपातकालीन वार्ड के बाहर 10 बेंचें की भेंट
— ‘अपना घर’ में 250 किलो राशन सामग्री का वितरण

कोटा। रोटरी क्लब पद्मिनी कोटा में 3056 के प्रांतपाल राखी गुप्ता की अधिकारिक यात्रा गुरूवार को सम्पन्न हुई। प्रांतपाल ने क्लब के कार्यों का मौका मुआयना किया,उन्हे देखा,समझा और क्लब के कार्यो की प्रशंसा की।
क्लब अध्यक्ष नीता मित्तल ने बताया कि गुरूवार प्रात:काल से सेवाकार्य किए। प्रांत पाल की मौजूदगी में कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सुबह 9 बजे दीप्ती राजावत व सुषमा बंसल के सहयोग से 10 बेंचों की स्थापना की गई। इसके बाद 9:40 बजे अपना घर में अन्नपूर्णा परियोजना के तहत रेनू दीपचंदानी के सहयोग से 250 किलो राशन का वितरण किया। सुबह 10:15 बजे गुमानपुरा गुरुद्वारे में हैंड वॉशिंग स्टेशन का उद्घाटन रोटेरियन गुरप्रीत आनंद के सहयोग से किया गया।इसके बाद होटल सूर्य रॉयल में सुबह 10:40 बजे बोर्ड बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम एमओसी शुभा गुप्ता व डा. प्रीति। संस्थापक अध्यक्ष कमला सिंह गौड़,उषा गुप्ता,ज्योति बियानी,अंजना पौद्दार मौजूद रहे। दीप्ति राजावत ने प्रांतपाल राखी गुप्ता का परिचय सदन के समक्ष पढा।

बोर्ड बैठक का आयोजन
इस अवसर पर आयोजित बोर्ड बैठक में क्लब के सदस्यों की सदस्यता वृद्धि, नेतृत्व निर्माण और संगठनात्मक विकास पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
सचिव गुरूप्रीत आनन्द सभी सदस्यों को जुलाई माह से जारी सेवाकार्यों को डिजिटल प्रजेंटेशन करके बताया। इसमें दिव्यांगजनों के लिए 4 ट्राइसाइकिल्स का वितरण किया गया, जो शिल्पा माहेश्वरी, सरोज लाहोटी और रेनू दीपचंदानी के सहयोग से संभव हुआ। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं के लिए अरहन खेडा स्थित प्रशिक्षण केन्द्र 10 सिलाई मशीनें तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारां रोड़ को 2 कंप्यूटर प्रियंका माथुर और सम्मो आनंद के सहयोग से वितरित किए गए। सुनने में असमर्थ व्यक्तियों के लिए 10 हियरिंग एड्स विभिन्न क्लब सदस्यों के सहयोग से प्रदान किए गए।

सी विध्यमान है बी और डी के बीच
प्रांतपाल राखी गुप्ता नए कहा अंग्रजी वर्णमाला बी और डी के बीच सी होता है वैसे ही हमारे जीवन में बी अर्थात बर्थ और डी अर्थात डेथ के बीच सी होता है जो हमे चॉईस करना सिखता है। कैसे हम सही चुने ओर खुद के साथ दूसरो को भी आगे बढायें। सही कार्य व सही चुनाव आपकी एक अच्छी छवि का निर्माण करेगी।
उन्होने महिला नेतृत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि सेवाकार्यो को मन तन व धन से करे।इसमें सबसे महत्वपूर्ण मन है यदि है तो तन आपका साथ देगा और धन तो कही से अच्छे कार्यो के लिए मिल जाएगा।

नए सदस्य बनाए, परन्तु पुराने सदस्यों को भी रोको
प्रांतपाल राखी गुप्ता ने रोटरी पद्मिनी के सदस्यो की सेवाकार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हे नए प्रोजेक्ट लाकर कार्य करने की सीख भी दी। उन्होने कहा कि रोटरी पद्मिनी का नाम किसी स्थाई प्रोजेक्ट के साथ जुड़े कुछ बड़े प्रोजेक्ट लाकर कोटा की जनता की सेवा की जाए। इस अवसर पर उन्होने फैलोशिप पर बोलते हुए कहा कि हम नए सदस्य बनाने की होड़ में पुराने सदस्यों को भुल ना जाए,प्राय अध्यक्ष के हटने के साथ कुछ सदस्य भी हट जाते है। हमें सदस्यों के रीटेंशन रेशो पर ध्यान देना होगा । नए सदस्य बनाने से ज्यादा पुराने सदस्यों को क्लब से जोडना ज्यादा महत्वपूर्ण है। असिटेंट गर्वनर सुनिता काबरा ने भी अपने विचार रखते हुए दूसरो के जीवन में प्रसन्नता देते हुए प्रसन्नता प्राप्त करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!