“विकसित भारत@2047″ पर सुधांशु त्रिवेदी का व्याख्यान, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे मुख्य अतिथि
कोटा, 27 फरवरी।
जनमंच संस्थान कोटा द्वारा 2 मार्च को दोपहर 3:30 बजे तलवंडी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में “व्याख्यान: भारत का भविष्य और नागरिकों की भूमिका – विकसित भारत@2047” विषय पर एक भव्य जन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और प्रखर वक्ता सुधांशु त्रिवेदी नागरिकों को संबोधित करेंगे।


इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, साथ ही क्षेत्र के विभिन्न मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि यह व्याख्यान भारत के भविष्य को लेकर नागरिकों की भूमिका को रेखांकित करेगा। कोटा, जिसे शिक्षा की काशी कहा जाता है, वहां के युवाओं और छात्रों के लिए यह कार्यक्रम विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें “विकसित भारत@2047” में उनकी भूमिका और योगदान पर विस्तृत चर्चा होगी।
कार्यक्रम में निशुल्क 10,000 पास वितरित किए गए हैं ताकि अधिकतम नागरिक इसमें भाग ले सकें। आगंतुकों की सुविधा के लिए डीएवी स्कूल और सामुदायिक भवन में पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। कोटा के अलावा बूंदी, बारां, झालावाड़ से भी बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के तहत गुरुवार को बैनर विमोचन किया गया, जिसमें महामंत्री सतीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष डीसी जैन, प्रवक्ता रवि अग्रवाल, अनिल गोयल, तेजेश गोयल, विकास अग्रवाल, सुरेश पवार, शशिकांत अग्रवाल, वेदप्रकाश अग्रवाल, प्रवेश सक्सेना, नेमीचंद अग्रवाल, अभिलाषा मंगल, बालमुकुंद खंडेलवाल, प्रवीण सिंगल, राजेश मित्तल, सीताराम अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।