प्रमुख संवाद, 28 फरवरी।
कोटा। राउण्ड टेबल—281 के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास और उत्साह के साथ विमंदित बच्चो के चहरे पर मुस्कान लाकर आयोजित किया गया।यह आयोजन एकजुटता, सेवा भावना एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को समर्पित था। कार्यक्रम की शुरुआत बोरखेडा स्थित गंगा विजन विमंदित बच्चो के केयर सेंटर से हुई, जिसमें टेबल के पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ मिलकर खुशियों का आदान-प्रदान किया।
चेयरमैन निमिष पाराशर ने बताया कि गंगा विजन कार्यक्रम में कुल 48 बच्चों ने भाग लिया, जिनके लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों को चॉकलेट एवं उपहार वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केक कटिंग समारोह था, जिसमें बच्चों ने उल्लासपूर्वक भाग लिया।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज की प्रतिबद्धता को दर्शाने हेतु 281 पौधों का पौधारोपण किया गया। यह अभियान “गो ग्रीन” पहल का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना एवं हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाना है। टेबल के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक इस अभियान में भाग लिया और भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सृजित करने की दिशा में योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में टेबल के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें संस्थापक अध्यक्ष अरुण मेहता निमेष पुरोहित (चेयरमैन), सारांश मित्तल (सचिव), श्रेष्ठा अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), सिद्धार्थ पौद्दार (वाइस चेयरमेन) सहित तरुण जैन,आदित्य खत्री,दर्पण गर्ग,सुमित अग्रवाल,धर्मवीर पंड्या,स्वप्निल मदान,रजत अजमेरा,गौरव गोयल,अरुण मेहता
करण पंड्या,ऋषि जैन,अंकित अग्रवाल,सिद्धार्थ मुनोट सहित अन्य सदस्य शामिल थे। सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।