Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 11 अप्रैल 2025 — महावीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिंसा सर्किल चौराहे पर विगत शाम चाकूबाजी की घटना में श्रीनाथपुरम निवासी युवक की मृत्यु के मामले में परिजनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की महासचिव राखी गौतम ने पहुंचकर मृतक परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन से शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।
राखी गौतम ने घटनास्थल पर मौजूद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाना प्रशासन की नाकामी दर्शाता है।
गौतम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और जब तक हत्यारे को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।