Written by : Sanjay kumar
कोटा, 20 अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला कोटा द्वारा रविवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ संकल्प को साकार करते हुए भीतरिया कुण्ड पर माँ चम्बल नदी के किनारे श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गृह एवं गौपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढम, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक सहित विधायक संदीप शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ घाटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
भाजपा स्थापना दिवस के सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से घाटों पर जमी काई और गंदगी को हटाया। कार्यक्रम के उपरांत घाट स्वच्छ और सुंदर नजर आए। मौके पर मौजूद जनता ने भी इस प्रयास की सराहना की।
कार्यकर्ताओं के बीच सीधे पहुंचे मंत्री
सर्किट हाउस कोटा में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री बेढम और प्रभारी मंत्री दक का परंपरागत तरीके से दुपट्टा, साफा, माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इसके पश्चात मंत्रियों ने जनप्रतिनिधियों और आमजन से मुलाकात कर जनसमस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जनभागीदारी से ही सफल होगा स्वच्छता अभियान – मंत्री बेढम
गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बार-बार जनभागीदारी से स्वच्छता की अपील की जा रही है। “स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, यह जनआंदोलन है। गर्मियों के इस मौसम में जलाशयों की सफाई हमारी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है, ताकि वर्षा का पानी साफ और स्वच्छ रूप से संचित हो,” उन्होंने कहा।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि स्वच्छता केवल स्वास्थ्य नहीं बल्कि संस्कृति का हिस्सा बनना चाहिए। “हमें अपने बच्चों को भी इस संस्कार के साथ जोड़ना होगा,” उन्होंने जोड़ा।
सेवा कार्यों की श्रृंखला में एक और पहल
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि स्थापना दिवस के तहत भाजपा कोटा शहर द्वारा मंदिरों, अस्पतालों, मुक्तिधामों में सफाई, शीतल पेय और छाछ वितरण, जरूरतमंदों को चप्पल वितरण तथा जगह-जगह प्याऊ स्थापित करने जैसे अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में यह श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता नयापुरा चौराहे स्थित प्रसिद्ध रतन कचौरी पहुंचे और कोटा कचौरी का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत कृष्ण विजयवर्गीय, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामलाल टटवाड़िया, मंडल अध्यक्ष लव आजाद, दीनू बंजारा, दिनेश सरसिया, पन्नालाल बंजारा, संजय सेनी, धर्मेन्द्र सिंह हाड़ा, सोनिया सिंह राठौड़, डॉ. बद्री गोचर, पार्षद जितेंद्र खींची, गोपाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।