Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 21.04.2025
भारतीय ज्ञान, कौशल और परिश्रम ने विश्वभर में अपनी छाप छोड़ी है। आज भारत न केवल विश्व का ज्ञान केन्द्र है, बल्कि प्रतिभाओं की फैक्ट्री भी बन चुका है। यह बात विधायक संदीप शर्मा ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंत विहार में समसा द्वारा निर्मित प्रयोगशाला, कला एवं शिल्प कक्ष के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रतिभाओं को स्कूली स्तर से ही तराशा जाए। इसके लिए शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर विद्यार्थी की रुचि के अनुसार मार्गदर्शन देना आवश्यक है, ताकि कोई कलक्टर बने, कोई उद्यमी, कोई लेखक या कलाकार। उन्होंने विश्वास जताया कि यही विद्यार्थी 2047 में विकसित भारत के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रूपेश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत स्कूलों को संसाधन और भवन उपलब्ध कराने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
समारोह के दौरान भामाशाहों का सम्मान किया गया तथा भीषण गर्मी से राहत के लिए परिण्डे भी वितरित किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा खण्डेलवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कोटा नागरिक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष हेमराज हाड़ा, पार्षद पी डी गुप्ता, कुलदीप डिम्पल प्रजापति, ओम मालव, देवेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र खण्डेलवाल, राजेन्द्र जैन, दीनू बंजारा, कमलेश खंडेलवाल, ईश्वर सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।