कोटा को मिली विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा की नई पहचान – श्रीजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ 27 अप्रैल को

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 25 अप्रैल।

कोटा शहर के लिए 27 अप्रैल 2025 का दिन एक स्वर्णिम स्वास्थ्य अध्याय की शुरुआत लेकर आ रहा है। अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी विशेषज्ञों और सामाजिक प्रतिबद्धता से सुसज्जित श्रीजी हॉस्पिटल (यूनिट ऑफ कोटा हार्ट इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड) के विस्तारित मल्टीस्पेशलिटी परिसर का उद्घाटन रविवार, 27 अप्रैल को शाम 06:00 बजे किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जो उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

स्वास्थ्य क्रांति की दिशा में मजबूत कदम

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश जिंदल एवं डॉ. नीता जिंदल ने जानकारी दी कि यह परियोजना सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि पूरे हाड़ौती क्षेत्र को हेल्थ हब के रूप में विकसित करने की एक दीर्घकालिक और दूरदर्शी योजना है। यह अस्पताल वैश्विक मानकों की चिकित्सा सेवाओं को कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ तथा मध्यप्रदेश के समीपवर्ती जिलों तक पहुँचाने का कार्य करेगा।


अस्पताल की प्रमुख विशेषताएँ

सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएँ

  • कार्डियोलॉजी:
    • अत्याधुनिक कैथ लैब,
    • एंजियोप्लास्टी, बायपास सर्जरी,
    • हार्ट रिदम मैनेजमेंट के लिए ईपी स्टडीज़
  • ऑन्कोलॉजी:
    • LINAC आधारित प्रेसिशन रेडिएशन थेरेपी
    • कीमोथेरेपी डे-बेड्स,
    • PET-CT,
    • अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट के सहयोग से इंटरनेशनल ट्यूमर बोर्ड
  • न्यूरो व न्यूरो-सर्जरी: ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, स्पाइन सर्जरी आदि की उन्नत सुविधा
  • नेफ्रोलॉजी व डायलिसिस यूनिट:
    • 24×7 हेमोडायलिसिस
    • किडनी ट्रांसप्लांट की प्री-सर्जिकल तैयारी
  • गैस्ट्रोएंटरोलॉजी: एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, पाइल्स लेजर सर्जरी
  • एंडोक्राइनोलॉजी: थायरॉइड, डायबिटीज़, हार्मोन संबंधित रोग
  • स्त्री एवं प्रसूति रोग:
    • IVF यूनिट (इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन)
    • हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी यूनिट
    • न्योनैटल ICU (NICU)

तकनीकी उत्कृष्टता

  • डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड (EHR) सिस्टम – पेपरलेस और पूरी तरह सुरक्षित रिकॉर्ड
  • मोबाइल ऐप आधारित रिपोर्टिंग सिस्टम – मरीज घर बैठे रिपोर्ट और अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकेंगे
  • एआई आधारित प्रारंभिक जांच एवं डायग्नोसिस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से)
  • फुली ऑटोमैटेड लैब्स – 100% सटीकता और समयबद्ध परिणाम

आपातकालीन व 24×7 सेवाएँ

  • ICU, NICU, PICU, CCU, और Burn ICU
  • प्रशिक्षित रेस्पॉन्स टीम
  • 24 घंटे कार्यरत फार्मेसी
  • एम्बुलेंस ट्रैकिंग सिस्टम – लाइव लोकेशन पर आधारित सुविधा

समाज के लिए समर्पण – ‘एक पहल’

  • “एक पहल चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर” – मानसिक और शारीरिक रूप से विशेष बच्चों के लिए
    • स्पीच थेरेपी, बिहेवियर थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी
    • बच्चों को सामान्य स्कूलों में मुख्यधारा में लाने हेतु प्रशिक्षण
  • CSR गतिविधियाँ
    • हर माह 50 गरीब मरीजों को नि:शुल्क ओपीडी व सर्जरी की सुविधा
    • स्कूलों व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर

इन्फ्रास्ट्रक्चर में आधुनिकता

  • दो मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग
  • 24×7 लिफ्ट, स्ट्रेचर लिफ्ट, अग्नि सुरक्षा यंत्र
  • VIP लाउंज, कैफेटेरिया, विश्रामगृह
  • पूर्ण वातानुकूलित और हाइजीनिक वातावरण
  • कोविड सेफ हॉस्पिटल – सभी WHO गाइडलाइन अनुसार

निदेशक मंडल का दृष्टिकोण

“हमारा सपना है कि कोटा में रहकर ही लोग वह इलाज प्राप्त करें, जिसके लिए पहले उन्हें दिल्ली, मुंबई या जयपुर जाना पड़ता था।”
डॉ. राकेश जिंदल

“विशेष बच्चों के लिए ‘एक पहल’ मेरा निजी मिशन है, ताकि हर बच्चा समाज में गरिमा के साथ जी सके।”
डॉ. नीता जिंदल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!