Written by : प्रमुख संवाद
कोटा 27 जुलाई। कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा अपने मुख्यालय के आदेशानुसार खेलो इंडिया योजना – फ़िट इंडिया पहल के अन्तर्गत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार) प्रातः 7 बजे एक साइकलिंग अभियान का आयोजन किया गया
साइकिल रैली थर्मल के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर थर्मल बोट सर्किल चौराहे तक होकर वापस मुख्य द्वार पर समाप्त हुई इस अभियान में 27 सी आई एस एफ़ कार्मिकों ने उत्साहवर्धक भाग लिया
साइकलिंग अभियान को उप कमांडेंट श्री रामसुख द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम आम नागरिकों को फ़िट रहने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित करना चाहते हें
सी आई एस एफ़ कोटा थर्मल की यह पहल फ़िट इंडिया मूवमेंट की भावना को सशक्त करती हे और समाज को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिये प्रेरित करती हे
