कोटा में पहली बार ‘लहरिया लिटिल स्टाइल आइकन’ प्रतियोगिता का आयोजन

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 29 जुलाई।
कोटा में पहली बार बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक और पारंपरिक आयोजन — ‘लहरिया लिटिल स्टाइल आइकन प्रतियोगिता’ — का आयोजन कैट वीमेन विंग, जिला कोटा के तत्वावधान में 2 अगस्त को किया जा रहा है। इस अनूठे आयोजन का उद्देश्य नन्हे-मुन्नों को राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति से रूबरू कराना है।

संस्था की अध्यक्ष नीलम विजय ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा अध्यक्षता कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा करेंगे। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों, परिजनों और शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 120 से अधिक बच्चों की प्रविष्टियाँ प्राप्त हो चुकी हैं, जिसके चलते नई एंट्री बंद कर दी गई है।

संस्था की सचिव भाविका प्रीत ने जानकारी दी कि यह आयोजन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की महिला इकाई द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 6 माह के शिशुओं से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया है।

कार्यकारी अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक मंच है, बल्कि महिला उद्यमिता को भी प्रोत्साहन देने वाला है। संस्था की महिला सदस्याएँ व्यापारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान दे रही हैं।

इवेंट मैनेजर स्वप्निल गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम कोटा शहर में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा, जिसमें बच्चे राजस्थानी लहरिया परिधान में मंच पर आएँगे। कार्यक्रम स्थल को भी लहरिया थीम पर रंग-बिरंगे अंदाज में सजाया जा रहा है, ताकि बच्चे सांस्कृतिक सौंदर्य का अनुभव कर सकें।

मीडिया कोऑर्डिनेटर कीर्ति मित्तल जैन ने बताया कि यह आयोजन राजस्थानी संस्कृति व सावन की उमंग को समर्पित है। छोटे बच्चों को इस आयोजन के ज़रिए सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है।

अंकिता खंडेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आयु अनुसार श्रेणियाँ बनाई गई हैं, ताकि हर बच्चे को प्रतिभा दिखाने का समान अवसर मिल सके।

कोषाध्यक्ष डॉ. रुचि जौहरी ने बताया कि शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों ने आयोजन में उत्साहपूर्वक सहयोग किया है।

डॉ. सपना अग्रवाल और मीडिया इन्फ्लुएंसर अनिका विजय द्वारा सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का सशक्त प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

सिया आडवाणी और नेहा प्रकाश ने बताया कि यह भव्य आयोजन कॉमर्स कॉलेज रोड स्थित जाट समाज भवन में, सांय 4 बजे से रात्रि तक आयोजित होगा।

कोर कमेटी सदस्यों चित्रांगी अग्रवाल और आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि आयोजन के दौरान महिला उद्यमियों द्वारा बच्चों के लिए मनपसंद उत्पादों की विशेष स्टॉल्स भी लगाए जाएँगे, जिन्हें संस्था द्वारा लगभग निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है।

इस आयोजन की सफलता हेतु कैट वीमेन विंग की पूरी टीम — रक्षा नरूका, मधु विजय, नंदनी श्रृंगी, शुभि गुप्ता, नेहा प्रकाश, रीना विजय समेत सभी सदस्याएँ पूरे उत्साह और समर्पण से जुटी हुई हैं।

यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन और मंच का अवसर है, बल्कि राजस्थान की संस्कृति को संजोने और भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास भी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!