Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 27 जुलाई। पवित्र श्रावण माह के अवसर पर भारत विकास परिषद आज़ाद शाखा द्वारा तीसरी कांवड़ यात्रा का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यात्रा भीतरिया कुंड से प्रारंभ होकर तिमलेश्वर महादेव खेजड़ी धाम तक पहुंची। यात्रा की शुरुआत चंबल माता पूजन के साथ हुई, जिसमें परिषद के क्षेत्रीय संस्कार सचिव किशन पाठक, प्रांतीय अध्यक्ष रविशंकर मुंदड़ा, संरक्षक रवि विजय व शाखा अध्यक्ष प्रदीप टेलर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

यात्रा में शिवलिंग की आकर्षक झांकी रही, और 151 कांवड़ियों ने भाग लिया। शंखनाद, भजनों और “हर हर महादेव” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। डीजे की धुन पर भक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे। यात्रा में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने भाग लेकर पुष्पवर्षा की।
यात्रा मार्ग पर विभिन्न शाखाओं और संगठनों द्वारा स्वागत द्वार लगाए गए और पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। समापन पर चंबल जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया एवं खेजड़ी बालाजी मंदिर पर सुंदरकांड पाठ एवं आरती का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनीता गोयल, विजय सिंह, अरविंद गर्ग, रचना पाठक, दिनेश खुवाल, गोपाल मुंदड़ा, ओमप्रकाश दुसाद, शिवानंद शर्मा, नलिन पाराशर, योगेश गहलोत, मनोज पटेल, सिद्धार्थ शर्मा, रवीश गुप्ता, विभा टेलर सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
