Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 7 मई।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवास मंडल केशवपुरा के कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड को जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल एवं आरकेडिया एकेडमी की यूनिट लीडर मीनाक्षी महावर ने मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण दिया एवं अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर प्रकाश जायसवाल ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाक परस्त आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है। ये पूरे देश के लिए गर्व के क्षण हैं। साथ ही प्रत्येक देशवासी के लिए जिम्मेदारी से कार्य करने का भी अवसर है। आपात परिस्थितियों में स्काउट गाइड्स ने सदैव सेवा की है। इस समय भी गाइड्स, कब बुलबुल हर चुनौती के लिए तैयार हैं।
इस अवसर पर बच्चों को अभ्यास भी करवाया गया। जिसके तहत सायरन बजते ही सबसे पहले कुछ बच्चों ने लाइट के बटन बंद किया तो किसी ने खिड़कियों के पर्दे गिराये। किसी ने चमकीली वस्तु पर कपड़ा डाला और उसके बाद बेंच के नीचे अपना स्थान लिया।