Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 10 मई। ईथॉस हॉस्पिटल (पूर्व फोर्टिस मोदी हॉस्पिटल) के तत्वावधान में 11 मई, रविवार को श्री राम जानकी मंदिर, केशवपुरा में सुबह 9 से 12 बजे तक एक नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शहर के 8 विशेषज्ञ डॉक्टर – फिजिशियन, न्यूरोलॉजिस्ट, शिशु रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी व फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।
निदेशक प्रदीप दाधीच ने बताया कि शिविर का उद्देश्य आमजन तक उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। अस्पताल में CGHS, RGHS व आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा सहित 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध हैं।