Written by : प्रमुख संवाद
जोधपुर, 10 मई। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा गठित जनसंपर्क प्रकोष्ठ समिति में जनसंपर्क एवं लोक प्रशासन विशेषज्ञ विक्रम राठौड़ को सदस्य के रूप में सह संयोजक मनोनीत किया गया है।
राठौड़ विश्वविद्यालय की मीडिया, प्रचार-प्रसार, अकादमिक-प्रशासनिक गतिविधियों एवं नीतियों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे तथा कुलपति को परामर्श प्रदान करेंगे। वे वर्तमान में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय एवं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में भी सह जनसंपर्क अधिकारी के रूप में मानद सेवाएं दे रहे हैं।
राठौड़ ने इस अवसर पर कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का प्रभावी प्रचार आवश्यक है, जिससे हितधारकों के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित हो सके।