रजत जयंती वर्ष में उपभोक्ता अधिकारों की नई लहर – CCI का देशव्यापी जागरूकता अभियान प्रारंभ

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 13 मई।
भारतीय उपभोक्ता परिसंघ (CCI) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अनंत शर्मा ने कहा कि आज भी देश का आम उपभोक्ता मिलावट, कम नाप-तौल, कालाबाजारी, भ्रामक विज्ञापनों, डेटा लीक, साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन खरीददारी में गड़बड़ियों जैसे मामलों में निरंतर शोषण का शिकार हो रहा है। उपभोक्ता कानूनों की मौजूदगी के बावजूद जब तक उपभोक्ता जागरूक और संगठित नहीं होंगे, तब तक इन चुनौतियों से प्रभावी रूप से नहीं निपटा जा सकता।

डॉ. शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा पर कोटा पहुंचे जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि CCI इस वर्ष अपनी रजत जयंती मना रहा है, जिसके तहत देशभर में 8 राष्ट्रीय सेमिनार, एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 8 जोनल वर्कशॉप, और ‘राष्ट्रवादी भारत यात्रा’ जैसे बहुप्रतीक्षित आयोजन किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य उपभोक्ता अधिकारों को जन-जन तक पहुँचाना और उपभोक्ताओं को उनके कर्तव्यों के प्रति भी सजग बनाना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CCI राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ज्योति गौड़ ने बताया कि CCI एक राष्ट्रीय स्तर का उपभोक्ता परिसंघ है जिसमें देश की सैकड़ों उपभोक्ता संस्थाएं शामिल हैं। वर्तमान में राजस्थान के सभी जिलों में CCI की इकाइयों का पुनर्गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि CCI का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाना है ताकि वे अपने हितों की रक्षा स्वयं कर सकें।

विशेष आयोजन:
इस अवसर पर CCI राजस्थान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह आयोजन उपभोक्ता सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल बना।

आगामी योजना:
कोटा जिले में शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर का उपभोक्ता सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें उपभोक्ता संरक्षण से जुड़ी समस्याओं, समाधान और कानूनी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

विशिष्ट उपस्थिति:
इस कार्यक्रम में CCI के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. अनंत शर्मा, जिला प्रमुख मुकेश, वरिष्ठ सदस्य व पदाधिकारी रेणु गोयल, राधिका सिंह जादौन, अर्चना, सुनीता सोनी, मनोज सोनी, उमर (CID), संदीप पारिख, सुनीता गहलोत, शबनम, यादव, राजकुमार महाजन, नईम अली सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में लक्की गोयल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और CCI की ओर से उपभोक्ता सेवा को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!