Written by : Sanjay kumar
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश, अवैध गतिविधियों पर भी सख्ती के आदेश
कोटा/कनवास, 18 मई।
कनवास में हुई संदीप शर्मा की निर्मम हत्या के बाद उपजे तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरी कमान संभाली। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
ऊर्जा मंत्री नागर ने मृतक संदीप शर्मा के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बच्चों की 12वीं तक निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को पालनहार योजना के तहत बच्चों के भरण-पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंत्री नागर ने घटना की सूचना मिलते ही एडीएम को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने जिला कलेक्टर एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से विस्तृत जानकारी ली और क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराधी की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा।
स्थानीय नागरिकों ने मंत्री नागर से क्षेत्र में फैल रही अवैध गतिविधियों और अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों की बैठक बुलाकर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनैतिक और गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री नागर ने लोगों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।