Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 27 मई।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के तत्वावधान में मंगलवार को अनंतपुरा में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि स्काउट गाइड जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल थे। अध्यक्षता मंडल के पूर्व उपप्रधान जोधराज उदयवाल ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कृष्ण गोपाल मीणा रहे।
प्रकाश जायसवाल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर युवाओं में नेतृत्व कौशल, टीम भावना और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में मदद करते हैं। स्काउट गाइड एक सेवाभावी आंदोलन है। स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से जीवन में आने वाली सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करने की सीख मिलती है। स्काउट गाइड समाज एवं राष्ट्र के प्रति जागरूक बनाने का काम करता है।
जोधराज उदयवाल ने कहा कि स्काउट एवं गाइड अंतरराष्ट्रीय वर्दीधारी संगठन है। जो समाज एवं देशसेवा की समर्पित भावना से काम करता है। शिविर में किया गया परिश्रम भविष्य का आधार बनेगा। रोवर्स रेंजर्स, स्काउट गाइड निरंतर क्रियाशील रहे। स्वयं के कौशल का विकास करते रहें।
शिविर के दौरान सिलाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर, पेंटिंग, मेहंदी, इंग्लिश स्पोकन, जूडो समेत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। दीप प्रज्वलन एवं स्काउटिंग प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। संचालन अनुकृति गालव ने किया। धन्यवाद शिविर संचालक मोहम्मद असलम ने जताया। कार्यक्रम में शाइस्ता एवं सुशीला भी मंच पर मौजूद रहे।