राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन – दिया अनुशासन और शौर्य का परिचय

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 31 मई।
राष्ट्र सेविका समिति वायव्य क्षेत्र राजस्थान के 15 दिवसीय प्रबोध शिक्षा वर्ग के तहत् शनिवार को पथ संचलन निकाला गया। वर्ग कार्यवाहिका रीना शुक्ला ने बताया कि समाजसेवी पूर्णिमा गोयल मुख्य अतिथि थीं। वहीं अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख वंदना वजीरानी का सान्निध्य प्राप्त हुआ।

वर्गाधिकारी सिमरजीत कौर ने बताया कि पथ संचलन का प्रारम्भ महावीर नगर स्थित स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन से हुआ। जो घटोत्कच सर्किल, महावीर नगर थाना, महावीर नगर चौराहा, सिद्धू स्टेडियो, आयरन मेन जिम, डिस्पेन्सरी चौराहा, अपोलो क्लासेज, सम्राट चौक, अम्बर डेयरी होते हुए स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन विद्यालय में सम्पन्न हुआ।

विभिन्न स्थानों से निकलने वाले संचलन के दौरान घोष की मधुर स्वरलहरियों पर सेविकाएं कदम से कदम मिलाकर चल रही थीं। पूर्ण गणवेश पहने सेविकाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। संचलन के मार्ग में तोरण द्वार सजाए गए थे तो स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा था। संचलन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे थे। जो भारत माता के जयकारों से आसमान को गुंजायमान कर रहे थे। आणक, प्रणव, वंशी और शंख से सजा घोष दल आकर्षण का केन्द्र था। तरूण सेविकाओं के द्वारा हाथों में थामा गुरु पद पर प्रतिष्ठित पवित्र भगवा ध्वज परंपरा का परिचय करा रहा था। पथ संचलन के दौरान सेविकाओं ने अनुशासन के साथ शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!