डिविजनल चैंबर की वार्षिक सभा में दिखी व्यापारिक विकास की नई दिशा

Written by : प्रमुख संवाद

25 नए सदस्यों का स्वागत, कोटा के व्यापारिक स्तंभों को किया गया सम्मानित

कोटा, 01 जून। डिविजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वार्षिक साधारण सभा रविवार को शहर के शॉपिंग सेंटर स्थित निजी रेस्टोरेंट में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर एक साथ 25 नए सदस्यों को चैंबर में शामिल किया गया, वहीं शहर के वरिष्ठ व्यापारिक स्तंभों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सभा की अध्यक्षता राजेश गुप्ता ने की, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति में बताया कि चैंबर ने सुल्तानपुर क्षेत्र को हाइड्रोपोनिक खेती का केंद्र बनाने और सोलर हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया है। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (पश्चिम मध्य रेलवे) सौरभ जैन ने रेलवे की व्यापार सहायक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोटा से माल ढुलाई पर विशेष छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिससे क्षेत्रीय व्यापार को बल मिलेगा।
चैंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा कि संगठन व्यापारियों और सरकार के बीच मजबूत सेतु का कार्य करता है। उन्होंने राष्ट्रीय नीति निर्माण में चैंबर की भागीदारी को रेखांकित करते हुए कहा कि चैंबर के सुझावों को कई बार सरकारी योजनाओं में स्थान मिला है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने अपने जोशीले संबोधन में व्यापारियों से एकजुट होकर कोटा की आर्थिक प्रगति में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि “कोटा की संभावनाएं शिक्षा, कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में असीम हैं, बस उन्हें मिलकर साकार करना है।”
चैंबर के मार्गदर्शक एवं एलेन कोचिंग निदेशक गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि नवाचार, तकनीकी उन्नयन और युवा नेतृत्व ही भविष्य की दिशा तय करेंगे।
सभा में पैक्ड फूड और दवाओं पर अनावश्यक कर भार को कम करने का सुझाव भी सरकार को भेजा गया, जिससे आम उपभोक्ता को राहत मिल सके।
इस अवसर पर कोटा के प्रमुख व्यापारिक नेताओं गोविंद राम मित्तल, गोविंद माहेश्वरी, गिरिराज न्याति, परसराम झामनानी, एल.सी. बाहेती को उनके दशकों पुराने योगदान के लिए सम्मानित किया गया। एसएसआई अध्यक्ष मनोज राठी, महामंत्री आशुतोष जैन, पूर्व डीसीएम सीईओ वी.के. जेटली, एवरग्रीन समूह के सुरेश एवं राजेंद्र अग्रवाल को भी व्यापारिक नेतृत्व व योगदान हेतु सराहा गया।
सभा में संस्था के कोषाध्यक्ष द्वारा वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया गया और आगामी योजनाओं पर भी विचार हुआ। कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर चैम्बर के सलाहकार राजेन्द्र अग्रवाल,नंदकिशोर चांडक,वरिष्टठ उपाध्यक्ष के बी नंदवाना,राजकुमार लड्डा,संजीव चांदवाला,अनिल गोयल,संजय गुप्ता सहित 108 सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!