Written by : प्रमुख संवाद
लूट का सोना, बिक्री की नकद राशि, हथियार और वाहन बरामद
कोटा, दिनांक 9 जुलाई 2025।
मोहन टॉकीज रोड स्थित एक ज्वैलरी व्यापारी से दिनदहाड़े चाकू की नोक पर हुई सुनियोजित लूट की गुत्थी को कोटा शहर पुलिस ने मात्र 90 घंटों में सुलझा लिया है। इस कार्रवाई में मुख्य साजिशकर्ता सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है।
कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन (आईपीएस) ने बताया कि घटना के तुरंत बाद गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से तेज़ी से कार्रवाई की गई। अनुसंधान में यह सामने आया कि लूट के बाद मुख्य आरोपी हरिओम उर्फ नंदू शूटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट का माल षड्यंत्रकर्ता हर्षित सोनी को हाईवे पर सौंपा। इसके बाद हर्षित सोनी ने लूट के सोने को अपने साथियों में बांटते हुए सभी को कोटा छोड़ देने और फरार रहने के निर्देश दिए।
हर्षित सोनी जयपुर जाकर अपने मौसा शिव कुमार की सहायता से लूटा गया सोना गलवा कर सिल्ली के रूप में जयपुर के स्थानीय स्वर्णकारों को बेच दिया, जिससे उसे 20 लाख 50 हजार रुपये की नकद राशि प्राप्त हुई।
बरामदगी विवरण:
- हर्षित सोनी से:
- 250 ग्राम लूटा गया सोना
- सोने की बिक्री से प्राप्त 20.50 लाख रुपये नकद
- हरिओम उर्फ नंदू शूटर से:
- सोने का कड़ा
- राजन उर्फ साजन, आकाश वैष्णव, विष्णु डॉगी व संदीप से:
- प्रत्येक से 2-2 सोने की अंगूठियाँ
- अन्य आरोपियों से:
- 03 मोटरसाइकिल, 01 एक्टिवा स्कूटर, एवं 01 चाकू (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तार आरोपी:
- हर्षित सोनी (मुख्य षड्यंत्रकर्ता)
- हरिओम उर्फ नंदू शूटर
- राजन उर्फ साजन
- आकाश वैष्णव
- विष्णु उर्फ डॉगी
- संदीप
- प्रदीप केवट
- बनवारी
- करण
- अन्य दो आरोपी एवं
- एक बाल अपचारी (निरुद्ध)
प्रदीप केवट, बनवारी व करण को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। अन्य आरोपियों से पूछताछ व मामले में गहन अनुसंधान जारी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ त्वरित व सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।