BMS के तत्वावधान में रेलवे हॉस्पिटल परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” महोत्सव का आयोजन

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा: 09 जुलाई 2025 |

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से हुआ पौधारोपण, कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर रखीं प्रमुख मांगें

कोटा। भारतीय मजदूर संघ (BMS) के तत्वावधान में बुधवार को रेलवे हॉस्पिटल परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संभाग संगठन मंत्री प्रशांत खरे और जिला अध्यक्ष अमित सक्सेना ने किया।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया।

स्पीकर बिरला की प्रेरणा से चल रहे अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अंतर्गत रेलकर्मियों ने 100 से अधिक पौधे रोपे। कार्यक्रम में भाजपा कोटा जिला अध्यक्ष राकेश जैन, BMS के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी शामिल हुए।

रेलवे कर्मचारियों ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा मांग-पत्र

कार्यक्रम के दौरान रेलवे कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ओम बिरला को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें उठाई गईं:

  1. रेलवे हॉस्पिटल के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था।
  2. वर्ष 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ।
  3. कोविड काल में PM CARES फंड से स्थापित 2 करोड़ रुपये की लागत वाला ऑक्सीजन प्लांट पुनः शुरू किया जाए।
  4. निजी अस्पतालों के बिलों की पारदर्शिता के लिए फीडबैक/ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया जाए, ताकि कर्मचारियों को यह स्पष्ट जानकारी मिल सके कि उनके इलाज पर कितना खर्च हुआ और क्या वह सेवा वास्तव में मिली या नहीं।

पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद के सचिव प्रबोध बल्दुआ ने जानकारी दी कि वर्तमान में रेलवे वर्कशॉप के लिए प्रतिदिन लगभग 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में हॉस्पिटल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को चालू करना आवश्यक है।

लोकसभा अध्यक्ष ने दिया समाधान का भरोसा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए पूर्ण आश्वासन दिया कि जल्द ही इनके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी:

  • बृजैशकांत शर्मा (वरिष्ठ पदाधिकारी, BMS)
  • वीरेंद्र कश्यप (मीडिया प्रभारी)
  • दिनेश शर्मा (अध्यक्ष, PMRKP)
  • डी. डी. सैनी (मंडल कोषाध्यक्ष)
  • राजेश खेड़िया (वर्कशॉप शाखा अध्यक्ष)
  • चंद्रभान मीणा, पंकज शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, अनिल भारती, देवेंद्र अवस्थी, ललित सिंह, अशोक सिंह, राजेश सहित अनेक पदाधिकारी व कर्मचारीगण।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!