Written by : प्रमुख संवाद
खराब व अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा करने की सुविधा, नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील
कोटा, 8 जुलाई।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कोटा जिले में मंगलवार से तीन दिवसीय ई-वेस्ट संग्रहण अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत एवं जिला कलक्टर पीयूष समारिया द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से ई-वेस्ट संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अनिल कुमार सिंघल एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल की क्षेत्रीय अधिकारी योग्यता सिंह भी उपस्थित रहीं।
अभियान 10 जुलाई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत नागरिक अपने घरों, कार्यालयों या प्रतिष्ठानों में रखे खराब व अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अधिकृत संग्रहण केंद्र पर जमा कर सकेंगे। यह केंद्र प्लॉट नं. एफ-125, मधुश्री चाय फैक्ट्री के सामने, रोड नं.-5, इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित किया गया है।
संग्रहित ई-वेस्ट का निस्तारण पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप अधिकृत रीसाइक्लर के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही, नागरिकों को उनके जमा किए गए ई-कचरे का रीसाइक्लर द्वारा निर्धारित दर के अनुसार उचित भुगतान भी किया जाएगा।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर ई-कचरे के सुरक्षित निस्तारण एवं स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में योगदान दें।
अधिक जानकारी एवं सहयोग के लिए नागरिक ई-वेस्ट रीसाइक्लर प्रतिनिधियों से निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 8058521718, 8890621066