Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 5 जून।
शहर के कई इलाकों में लगातार बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। इसी के मद्देनजर बुधवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महावीर नगर तृतीय स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते और न ही नागरिकों के फोन उठाते हैं, जिससे जनता की समस्या और बढ़ रही है।
प्रदर्शनकारियों ने केशवपुरा और संतोषी नगर जैसे क्षेत्रों में गंभीर जल संकट की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल समाधान की मांग की। प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारेबाजी की गई और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए।
इस अवसर पर कई कांग्रेस पदाधिकारी और समाजसेवी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
कांग्रेस आई.टी. सेल जिला अध्यक्ष राजकुमार बोयत,
शहर जिला महामंत्री धर्मा गोचर,
समाजसेवी कमल चतुर्वेदी,
कांग्रेस युवा नेता पप्पू शेखर, बसंत तिवारी,
ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अशोक सोनी,
शहर जिला सचिव नितिन नागर,
युवा नेता राजेंद्र रेगर, राजेश मीणा, कमल सिंघानिया,
राम प्रसाद कुमावत, पवन अग्रवाल, जयप्रकाश शर्मा, तुलाराम जी, दिनेश शर्मा,
डॉ. सत्यनारायण जी, बजरंग लाल जी, सत्यनारायण राठौर, सुधीर सोनी, मुकेश मीणा,
दुष्यंत शर्मा, रोहित राठौर एवं तरुण जी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही जलापूर्ति व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो कांग्रेस जन व्यापक जनआंदोलन करने को मजबूर होंगे।