Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 5 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार प्रातः 7 बजे किशोर सागर तालाब से “रन फॉर एनवॉयरमेंट” रैली का आयोजन किया गया, जिसे कोटा जिले की प्रभारी सचिव मंजू राजपाल एवं जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य आमजन को पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूक करना था।


इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” रखी गई है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस रैली के माध्यम से नागरिकों को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और स्वच्छ, हरित पर्यावरण की दिशा में योगदान देने का संदेश दिया गया।
इसी क्रम में क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र की ओर से “वंदे गंगा साइकिल रैली” का आयोजन भी किया गया, जिसे प्रभारी सचिव मंजू राजपाल ने रवाना किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत छत्र बिलास (सीबी) गार्डन में पौधारोपण किया गया। इस दौरान प्रभारी सचिव मंजू राजपाल, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) कृष्णा शुक्ला एवं जिला परिषद के सीईओ राजपाल सिंह ने पौधे रोपकर हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।
वन विभाग द्वारा बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जबकि शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रभात फेरी, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं स्कूली छात्रों के लिए आयोजित की गईं। विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि लगभग 1.5 लाख स्कूली बच्चों ने अपने-अपने घरों पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता निभाई।
कोटा शहर में आयोजित यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और भावी पीढ़ियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।