Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 6 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब कोटा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में “तपती धरती करे पुकार” विषय पर आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रीड़ा भारती संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भूमि अग्रवाल को ₹3100, द्वितीय स्थान पर ज्योति मीना को ₹2100 तथा तृतीय स्थान पर रक्षिता वर्मा को ₹1100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की विशेष बात रही कोटा के पहले ऑक्सीजन पार्क के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले आरएसी के जवानों व पर्यावरण सेवकों का सम्मान। इन समर्पित पर्यावरण रक्षकों — राजेन्द्र हाड़ा, बने सिंह, राजेन्द्र सिंह, विजय सिंह, केशव मल, शांति लाल, बलराज, देवेंद्र सिंह, महेन्द्र कुमार, प्रेम प्रकाश, हरि किशन, धनराज, दिगंबर सिंह, किशन सिंह, इमरान अली, छीतर मल व दीवान सिंह — को स्वर्गीय विमला कपूर ग्रीन फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
“एक पेड़ नहीं, सैकड़ों साँसें” — पर्यावरण बचाने के लिए लिया अनाथ पौधों को गोद लेने और संरक्षित करने का संकल्प
इस अवसर पर जार कोटा इकाई के जिलाध्यक्ष संजय चौबीसा ने सभी उपस्थितों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और विशेष रूप से उन अनाथ पौधों को बचाने का संकल्प दिलवाया, जिन्हें रोपने के बाद उपेक्षित छोड़ दिया गया है। यह संदेश दिया गया कि सिर्फ पौधे लगाना पर्याप्त नहीं, उन्हें पालना और बड़ा करना ही सच्चा पर्यावरण संरक्षण है।
कार्यक्रम में योगेश अहलूवालिया राणा, गिरीश गुप्ता, राजेन्द्र सिंह हाड़ा, यतीश व्यास, संजीव सक्सेना, दीपा कपूर, सुवि राणा, मंगल कुमार समेत शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह-समन्वयक शिव कुमार शर्मा ने किया एवं विमला कपूर ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्मी कपूर ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को हर दिन पर्यावरण दिवस के रूप में जीने की प्रेरणा दी।