Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 6 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटा महानगर द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर 2022-23 सत्र में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को अभी तक नहीं मिली स्कूटी के मुद्दे पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
महानगर मंत्री दीप्ति मेवाड़ा ने बताया कि सरकार द्वारा घोषित इन योजनाओं के तहत छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी देने की घोषणा की गई थी, लेकिन 2022-23 सत्र में आवेदन करने वाली अनेक पात्र छात्राओं को अब तक स्कूटी नहीं मिल पाई है। इससे छात्राओं में भारी रोष है और उनका शैक्षणिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
दीप्ति मेवाड़ा ने कहा कि अभाविप सदैव छात्र हितों की लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है और यदि सरकार जल्द से जल्द स्कूटी वितरण प्रक्रिया को पूर्ण नहीं करती है, तो समस्त छात्राएं अभाविप के साथ मिलकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।
इस अवसर पर अभाविप की प्रान्त सहमंत्री चेतना पांचाल सहित संगठन के कई कार्यकर्ता व सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि छात्राओं को शीघ्र स्कूटी वितरण सुनिश्चित किया जाए।