जनसुनवाई में उठा जनसरोकार का स्वर, 182 से अधिक प्रकरणों पर हुई कार्रवाई, मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान

Written by : लेखराज शर्मा


बारां, 6 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की मंशा के अनुरूप शुक्रवार को जिला परिषद भवन, बारां में पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने खुली जनसुनवाई आयोजित की। इस जनसुनवाई में कुल 182 से अधिक प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिनमें से कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जिससे आमजन को तत्काल राहत मिली।

जनसुनवाई के दौरान पेयजल संकट, अतिक्रमण, पेंशन में देरी, शिक्षा विभाग में स्थानांतरण, अवैध कब्जे, रास्ता खोलने, बिजली आपूर्ति एवं सफाई व्यवस्था जैसे जनसरोकार के मुद्दे प्रमुखता से सामने आए। मंत्री श्री दिलावर ने इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को त्वरित व समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. ललित मीणा, जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, सीईओ राजवीर सिंह चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री दिलावर ने प्रत्येक नागरिक की बात को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए।

मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विभाग समय पर कार्य करें ताकि आमजन को अनावश्यक भटकाव और परेशानी से मुक्ति मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जनसुनवाई में महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। कई नागरिक बिना लिखित आवेदन के भी अपनी समस्याएं लेकर शिविर स्थल पर पहुंचे, जिन्हें सुनकर आवश्यक समाधान के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और जनसुनवाई जैसी पहल शासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करती है।

अंत में मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्राप्त आवेदनों की मॉनिटरिंग एवं फॉलोअप सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को त्वरित एवं प्रभावी राहत मिल सके। जनसुनवाई में हुए समाधान से उपस्थित नागरिकों में संतोष एवं विश्वास का माहौल देखने को मिला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!