Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 7 जून।
बल्लभ संप्रदाय की शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री बड़े मथुराधीश मंदिर पाटनपोल पर निर्जला एकादशी शनिवार को मनाई गई। इस दौरान प्रभु का नौका विहार मनोरथ किया गया तो प्रभु के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। मथुराधीश प्रभु के जयकारों से आसमान गूंजता रहा।



मनोरथ के दौरान प्रभु के बगीचे को जल से भरा गया। जिसमें फूलों से सुसज्जित नौका का अधिवासन कर सुंदर बिछावट की गई। जल में विविध प्रकार के इत्र घोले गए। मोगरे, गुलाब, कमल आदि के पुष्प, खरबूजे और जलीय जीवों की भावना के साथ लकड़ी से बने हुए मगरमच्छ और कछुए समेत विभिन्न खिलौने तैराए गए। तैरते हुए बतखें मनोहारी लग रहीं थीं। ग्वाल बाल और सखियां भी मौजूद रहीं। फूलों से सुसज्जित सुंदर नौका में विराजित ठाकुर जी के विग्रह स्वरूप श्री मथुराधीश प्रभु वैष्णवों पर आनंद की वर्षा कर रहे थे। ट्रस्ट के महामंत्री मोनू व्यास ने बताया कि रविवार को भी प्रभुका जल मनोरथ होगा। शाम 5.30 बजे मनोरथ के दर्शन होंगे।