Written by : प्रमुख संवाद
- भाजपा एमएलए का बड़ा आरोप: कलेक्टर-एसपी से मिलकर जताई नाराजगी, सीएम से भी मिलेंगे
भीलवाड़ा, 12 जून 2025
अवैध बजरी खनन व परिवहन को लेकर रायपुर-सहाड़ा तहसील क्षेत्र सुर्खियों में हैं। आए दिन बजरी माफियाओं व सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया में विवाद हो रहे हैं। पितलिया के तेवर तल्ख हैं। उन्होंने आरोप लगाया-रायपुर थानेदार सुरेंद्र गोदारा, सहाड़ा डिप्टी एसपी रविंद्र सिंह अवैध खनन करा रहे हैं। खनिज विभाग के अफसर भी मिले हैं। भाजपा विधायक पितलिया ने चेतावनी दी-यदि कल तक थानेदार व डिप्टी एसपी को नहीं हटाया गया तो वे जनता के साथ धरने पर बैठेंगे। पितलिया मंगलवार शाम भीलवाड़ा कलेक्टर जसमीत सिंह संधू व एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव से भी मिले। इसके बाद उन्होंने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया-मैंने कलेक्टर व एसपी को भी साफ-साफ कह दिया कि अवैध खननकर्ताओं पर पेनल्टी क्यों नहीं लगी। अफसर मिले हुए हैं। उनकी मिलीभगत से रायपुर तहसील क्षेत्र में अवैध बजरी खनन हो रहा है। उन्हें हटाओ। ऐसे नहीं चलेगा। पितलिया ने बताया कि रायपुर तहसील क्षेत्र में बाड़ी, बागोलिया, धूलखेड़ा, पाटिया का खेड़ा में अवैध खनन चल रहा है। ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश है। वहां दो दिन से ग्रामीण धरने पर बैठे थे। उनकी मांग यही थी कि जहां लीज आवंटित नहीं है, वहां से भी माफिया बजरी निकाल रहे हैं। विधायक पितलिया के अनुसार वे ग्रामीणों के बुलाने पर धूलखेड़ा में नदी पर गए। वहां खसरा नंबर 16 और 2 पर बजरी खनन हो रहा था। 3 एलएंडटी और 6 डंपर थे। तहसीलदार को फोन कर बुलाया। उन्होंने बताया खसरा नंबर 16 और 2 लीज एरिया में नहीं है। रायपुर थानेदार को फोन किया। उन्होंने हेड कांस्टेबल जगदीश के साथ जाब्ता भेजा। माइनिंग टीम भी आई। हेड कांस्टेबल जगदीश तीन एलएंडटी और छह डंपर को थाने में ले जाने की कहकर ले गया। पर ये थाने नहीं पहुंचे। अवैध खनन पर माइनिंग विभाग ने भी पेनल्टी नहीं लगाई। इसी से विधायक नाराज हैं। टै्रक्टर वाला बंधी नहीं देता, इसलिए पकड़ते ही पेनल्टी लगाते सहाड़ा एमएलए का आरोप है-पूरे खेल में माइनिंग वाले भी मिले हुए हैं। वे जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहे। जबकि किसी गरीब का ट्रैक्टर पकड़ लेते हैं तो उसे सीधा थाने में ले जाते। तुरंत पेनल्टी लगाते क्योंकि ट्रैक्टर वाला बंधी नहीं देता। बजरी माफिया अवैध खनन कर रहे हैं, इसमें पुलिस की भी मिलीभगत है। जिन्होंने महिलाओं के कपड़े फाड़े, उन पर कार्रवाई नहीं विधायक का कहना है-दो दिन पूर्व पाटियाखेड़ा बाड़ी वालों ने धरना प्रदर्शन किया। उस वक्त भी पुलिस हमारे कार्यकर्ता को उठाकर ले गई। पर जिन बजरी माफियाओं ने महिलाओं से छेडख़ानी की। उनके कपड़े फाड़ दिए। ग्रामीणों ने रिपोर्ट भी दी। पुलिस ने उन बजरी माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की। कलेक्टर-एसपी ने आश्वासन दिया है कि वे जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पितलिया बोले-हम सत्ता में हैं, लेकिन अवैध खनन करने वालों का साथ नहीं दूंगा। जरूरत पड़ी तो जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से भी मिलूंगा।
फोटो: लादूलाल पितलिया ———