Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 17 जून। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन, पाइप लाइन, भूमिगत केबल एवं अन्य कार्यों की वजह से रोड कटिंग के बाद सड़क की मरम्मत नहीं हुई है तो संबंधित कार्यकारी एजेंसी उसे बारिश से पहले ठीक करवा दें ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
डॉ. गोस्वामी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टूटी हुई सड़कों पर मानसून के दौरान जल भराव के कारण वाहन चालकों एवं राहगीरों को आने-जाने में परेशानी होती है। सड़कों पर गहरे गड्ढे होने की स्थिति में बारिश का पानी भरने पर दुर्घटना की आशंका रहती है। उन्होंने कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम कोटा (उत्तर-दक्षिण), जिला परिषद, सावर्जनिक निर्माण विभाग, जेवीवीएनएल, आरयूआईडीपी आदि को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार वाली सभी प्रकार की सड़कें जो कि रोड कटिंग या अन्य किसी कारण से क्षतिग्रस्त हैं, उनका निरीक्षण कर उनकी मरम्मत वर्षा ऋतु से पहले करवाएं।
बैठक में जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण एवं जन शिकायतों के निवारण को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम के लिए सर्वे कार्य में पूरी सतर्कता बरती जाए तथा जहां-जहां डेंगू के प्रकरण सामने आ रहे हैं, वहां एंटी लार्वा गतिविधियों को सघन रूप से संचालित किया जाए।
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि पौधारोपण की पूर्व तैयारियों के तहत गड्ढों की खुदाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करें क्योंकि यह समय पौधारोपण के लिए अनुकूल है। साथ ही, उन्होंने शीघ्र पौधारोपण प्रारंभ करने पर भी बल दिया।
संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादों का समयबद्ध व गंभीरता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर उसे लापरवाही माना जाएगा। आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, एडीएम सिटी अनिल सिंघल तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।