Written by : प्रमुख संवाद
गुलाबबाड़ी में आम रास्ते पर अवैध निर्माण को कोटा विकास प्राधिकरण ने किया ध्वस्त, पट्टा निरस्त कर दिए सख्त निर्देश
कोटा, 16 जुलाई। शहर के गुलाबबाड़ी क्षेत्र में देर रात अंधेरे में आम रास्ते पर किए गए अवैध पक्के निर्माण को कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की टीम ने आज दिन में सख्त कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया।
यह अवैध निर्माण जैन दिवाकर हॉस्पिटल के सामने मंगलेश्वर धाम, जयपुर गोल्डन के पीछे गुलाबबाड़ी क्षेत्र में किया गया था, जहां कुसुमलता अग्रवाल (धर्मपत्नी विठ्ठलदास) और विशाल गर्ग ने तथ्यों को छिपाकर नगर विकास न्यास से आम रास्ते को शामिल करते हुए गलत तरीके से पट्टा प्राप्त कर लिया था।
स्थानीय निवासियों ने इस अनियमितता की लिखित शिकायत कोटा विकास प्राधिकरण के उपायुक्त से की थी। शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए केडीए उपायुक्त ने अधिकारियों की टीम तथा पुलिस बल को मौके पर भेजा। जांच के बाद संबंधित पट्टा निरस्त कर आम रास्ते पर बने पक्के निर्माण को मौके पर ही गिरा दिया गया।
केडीए ने कुसुमलता अग्रवाल और विशाल गर्ग को स्पष्ट हिदायत दी है कि वे आम रास्ते पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं करें। साथ ही, जारी किया गया पट्टा की मूल प्रति तुरंत प्रभाव से केडीए कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि यदि तय समयावधि में पट्टे की मूल प्रति प्रस्तुत नहीं की गई, तो कुसुमलता अग्रवाल और विशाल गर्ग के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों व्यक्तियों ने दो अलग-अलग इमारतों को नियमविरुद्ध तरीके से आम रास्ते के ऊपर जोड़ने का प्रयास किया था, जिससे क्षेत्र के जन-जीवन में बाधा उत्पन्न हो सकती थी। लेकिन केडीए की तत्परता से यह प्रयास विफल कर दिया गया।
कोटा विकास प्राधिकरण ने पुनः स्पष्ट किया है कि किसी भी सार्वजनिक रास्ते, क्षेत्र या भूमि पर निजी स्वार्थ में किया गया अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।