निःशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप में 211 रोगियों को मिला लाभ

Written by : प्रमुख संवाद


नसियां जी कोटा और मारुति चैरिटेबल ट्रस्ट का सराहनीय सेवाकार्य

कोटा, 3 अगस्त। पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियां जी दादाबाड़ी, कोटा एवं मारुति चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आचार्य विद्यासागर सभागार में एक निःशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

यह खबर देखें 👇

शिविर में जनरल मेडिसिन, डेंटल और आयुर्वेद विभाग की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। आयुर्वेद विभाग में पंचकर्म एवं अग्निकर्म चिकित्सा के साथ निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया।

शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थायरॉइड, प्रोस्टेट, पीसीओडी, स्त्रीरोग, एलर्जी, चर्म रोग जैसे रोगों से ग्रसित मरीजों को परामर्श और उपचार दिया गया। जोड़ों के दर्द, संधिवात, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका से पीड़ित रोगियों को पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से राहत प्रदान की गई। तलवों की चर्मकील को अग्निकर्म द्वारा ठीक किया गया, वहीं पाइल्स, फिशर और फिस्टुला के रोगियों को विशेषज्ञ परामर्श एवं औषधियां उपलब्ध कराई गईं।

इस शिविर में कुल 211 रोगियों ने लाभ प्राप्त किया, जिनकी संख्या स्वास्थ्य सेवा के प्रति आमजन की जागरूकता को दर्शाती है।

शिविर के सफल संचालन में निम्नलिखित चिकित्सकों एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा:
डॉ. पत्ता सिंह सोलंकी, डॉ. आर.डी. उपाध्याय, डॉ. मुक्ति शर्मा, डॉ. नेहा मारु, डॉ. अरुण टंडन, डॉ. आस्था भाटिया, डॉ. रश्मि।

आयोजन समिति से:
पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियां जी के अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ, चिकित्सा संयोजक धर्मचन्द जैन धनोप्या, मनीष मोहिवाल, अर्चना जैन सर्राफ, राकेश जैन आदि ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

शिविर के सफल आयोजन पर डॉ. राकेश उपाध्याय ने कहा“नर सेवा ही नारायण सेवा है। पुण्योदय अतिशय क्षेत्र इस मूल भावना को चरितार्थ करते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!