राजस्थान: जिला अस्पताल में मास्क पहने महिला ने नवजात शिशु चुराया, सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज वारदात

Written by : अजय गौड़


नाथद्वारा के श्रीगोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय से दिनदहाड़े नवजात चोरी, अस्पताल प्रशासन व पुलिस में मचा हड़कंप

नाथद्वारा, 4 अगस्त।
श्रीगोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय के जनाना वार्ड में सोमवार दोपहर घटित हुई सनसनीखेज वारदात से अस्पताल प्रशासन, पुलिस और आमजन में हड़कंप मच गया। अस्पताल परिसर से एक नवजात शिशु को एक अज्ञात महिला द्वारा सफेद एप्रिन पहनकर चोरी कर लिया गया। यह पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, सुखाड़िया नगर की कच्ची बस्ती निवासी प्रसूता बिंदिया पत्नी चेतन मीणा ने 2 अगस्त को सिजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया था। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक महिला, जिसने सफेद सलवार-सूट, एप्रिन, लाल चुनरी और चेहरे पर मास्क पहना हुआ था, अस्पताल के जनाना वार्ड में दाखिल हुई।

अस्पताल स्टाफ बनकर पहुंची थी संदिग्ध महिला

प्रत्यक्षदर्शियों व सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, उक्त महिला ने स्वयं को अस्पताल स्टाफ का सदस्य बताते हुए प्रसूता की ननद चंदा से संपर्क किया और बच्चे को “जांच के लिए ऊपर वार्ड में ले चलने” का बहाना बनाया। विश्वास में आकर चंदा ने नवजात को गोद में लेकर महिला के साथ चलना स्वीकार किया।

यह खबर देखें 👇

वार्ड से बाहर निकलते समय, महिला ने आधार कार्ड की आवश्यकता का हवाला देते हुए चंदा से नवजात को अपनी गोद में ले लिया और उसे कार्ड लाने भेज दिया। जब तक चंदा वापस आई, महिला और नवजात दोनों गायब हो चुके थे।

सूचना मिलते ही मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चंदा और उसकी मां सुगना ने तुरंत आधार कार्ड लेकर वापस ऊपरी तल पर जाकर देखा, पर वहां न तो नवजात था और न ही वह महिला दिखाई दी। परिजनों के रोने-बिलखने की आवाजें सुनकर अस्पताल स्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंचा और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर नाथद्वारा थाना पुलिस और श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तत्काल अस्पताल परिसर की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की और संदिग्ध महिला की पहचान व लोकेशन पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए। अस्पताल के आसपास और जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई है। टीमों का गठन कर हर पहलू की जांच की जा रही है।

प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल

दिनदहाड़े अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान से नवजात चोरी की घटना ने चिकित्सा व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है, वहीं जिला स्तर पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध महिला या नवजात के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो तत्काल निकटतम थाने में सूचना दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!