कोटा, 10 अगस्त। स्वदेशी उत्पादो को प्राथमिकता दिये जाने की मुहीम के तहत स्थानीय व्यापार कुटिर उद्योगो एवं स्थानीय रोजगार को बढ़ावा दिये जाने एवं विदेशो के उत्पादनो का बहिष्कार एवं उपयोग नहीं करने के आन्दोलन को लेकर कोटा में शुरुआत हुई।केंट के राजस्थान के प्रदेश सचिव अशोक माहेश्वरी, जिला अध्यक्ष अनिल मुन्दडा एवं महासचिव देवेन्द्र जैन बताया की पूरे राज्य एवं देश में इस अभियान की जबरदस्त शुरुआत आज से की गई है जो जन+ चेतना जनजागृती के माध्यम में आमजन व्यापारी उद्यमी तक पहुंचाई जायेगी।

अशोक माहेश्वरी, मुन्दडा एवं जैन ने बताया कि विदेशों में चले भारत आर्थिक युद्ध के चलते एवं विदेशी कम्पनियां अनुचित व्यापार नितियों के स्थानीय उद्यमियों व्यापारियोंएवं छोटे व्यापारियों को भारी नुकसानहो रहा हैभारतीय उत्पादन की गुणवत्ता आज विश्व स्तरीय है और कीमत भी उचित है विदेशी वस्तुओं की अंधाधुंध खपत से भारत का व्यापार घाटा बढ़ता जा रहा है जिसको रोकना जरूरी है भारत के खिलाफ विदेशी ताकते सक्रिय होने से हमें हमारे देश के सम्मान एवं स्वाभिमान को मजबूत बनाना होगा साथ ही विदेशी तत्वों की ब्लैकमेलिंग को रोकने के लिए हमें एकजुट होना होगा देश भर के 48000 से अधिक व्यापारिक संगठनों ने आज पूरे देश में इस अभियान का आगाज किया।
यह खबर देखें 👇
बैठक में कैट के पदाधिकारीयों के अलावा कोटा स्टोन ट्रेडिंग के अध्यक्ष बी के गुप्ता हरीश प्रजापति स्टोन माइनिंग संघ के अध्यक्ष विपिन सूद जनरल इंडस्ट्रियल सप्लायर्स संगठन के अध्यक्ष भगवान न्याति लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता हाड़ौती ग्रामीण उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन दी एस एस एस आई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित सिंघल जम्बु जैन सेंड स्टोन एवं मार्बल ग्रेनाइट उद्योग संघ के सदस्य कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स ट्रेडिंग संगठन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम बल्दवा सहित कई सदस्य व्यापारी व उद्यमी मौजूद थे ।
