Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 9 अगस्त 2025: अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संगठन द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कोटिया भील सर्किल, रंगबाड़ी, कोटा में राजा कोटिया भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रदेश सचिव रामस्वरूप वर्मा और प्रदेश संगठन सचिव सूरज करण बड़गोतिया के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
यह खबर देखें 👇
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमहापौर पवन मीणा, संगठन संरक्षक एवं पूर्व अधीक्षक डॉ. सी.एल. सुशील, अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा तथा पूर्व अधीक्षक डॉ. आर.पी. मीणा उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ. राजमल मीणा, डॉ. गोपेश सागर, रेसला अध्यक्ष दिनेश मीणा और सम्भागीय महासचिव सुखलाल मीणा ने की। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, जिला महासचिव विष्णु कुमार मंडावत, जिला कोषाध्यक्ष रघुवीर प्रसाद मीणा, पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र मीणा, उपाध्यक्ष द्वारका लाल मीणा, उपाध्यक्ष जितेंद्र मीणा, तीरथ मीणा, प्रेमसिंह मीणा, नरेश मीणा, मुकुट बिहारी मीणा, घनश्याम सिंह भील सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विश्व आदिवासी दिवस का इतिहास:
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1994 में प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ मनाने का निर्णय लिया, ताकि दुनिया भर में आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा, उनकी संस्कृति का संरक्षण और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके। यह दिन आदिवासी समाज के योगदान को सम्मानित करने और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने का आह्वान करता है।
