चंबल मोटर्स कीर्तिमान: हैरियर ईवी ने एशिया, लिम्का और इण्डिया बुक ऑफ रिर्कोड में करवाय नाम दर्ज

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 9 अगस्त। चम्बल मोटर्स प्रा. लि. राजस्थान ने भारत में पहली QWD (क्वाड्रंट व्हील ड्राइव) इलेक्ट्रिक कार द्वारा डेजर्ट रैली पूरी करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। जयपुर स्थित डबल ट्री बाय हिल्टन से शुरू हुई इस रैली में टाटा हैरियर ईवी, जिसे चम्बल मोटर के निदेशक करण कोहली ने ड्राइव करके 530 किमी की दूरी तय की और कठिन रेतीले टीलों तथा कंकरीली जमीन को केवल इलेक्ट्रिक पावर से पार करते हुए सफलतापूर्वक समापन किया और एशिया बुक ऑफ रिर्कोड, इण्डिया बुक ऑफ रिर्कोड और लिम्का बुक ऑफ रिर्कोड में अपना नाम दर्ज करवाया है।

EV ओपन क्लास श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करते हुए इस उपलब्धि ने टाटा मोटर्स की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और स्थायी मोटरस्पोर्ट्स के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। यह रिकॉर्ड भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVS) की बढ़ती क्षमता और ऑफ-रोड रैली में उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता का प्रतीक है।

यह खबर देखें 👇

इस अवसर पर ‘डेजर्ट क्वेस्ट रैली’ 2025′ के दौरान विशेष सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें कई ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों, मोटरस्पोर्ट्स प्रेमियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीकी प्रगति और उनके भविष्य पर भी चर्चा की गई। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है, जो भारत,वियतनाम, लाओस, इंडो-चाइना और नेपाल की नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्डस के रिकॉर्ड धारकों को जोड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!