Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 8 अगस्त 2025।
सावन के पवित्र माह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव राखी गौतम द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कोटा शहर के विभिन्न शिवालयों में 11 दिवसीय शिव संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न किया गया।
यह खबर देखें 👇
श्रावण मास की पूर्णता पर आयोजित समापन समारोह में चिन्ताहरण हनुमान मंदिर समिति (आर.के. पुरम, ई) के सहयोग से 251 जोड़ों द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ सामूहिक महारुद्राभिषेक सम्पन्न कराया गया।
आयोजन की संयोजक राखी गौतम ने बताया कि श्रावण माह में कोटा के प्रमुख शिव मंदिरों में आयोजित शिव संकीर्तन के माध्यम से शिव भक्तों को जोड़ते हुए धार्मिक आस्था को और सुदृढ़ किया गया। समापन अवसर पर भगवान शिव के रुद्राभिषेक का आयोजन कर प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि एवं हाल ही में हुई दुःखद घटनाओं में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
महारुद्राभिषेक में 11 विद्वान आचार्यों के सान्निध्य में 251 जोड़े एक साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुषों की सहभागिता रही, जिससे आयोजन में विशेष धार्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
समारोह के अंत में राखी गौतम ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाली संपूर्ण टीम एवं चिन्ताहरण हनुमान मंदिर समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष क्रांति नागर, गौरी शंकर नागर, बुद्धि प्रकाश नागर, पी.सी. मीणा, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी योगेश विजयवर्गीय, दीपक नागर, श्याम गौतम, मंडल अध्यक्ष चेतन पारेता, पार्षद अनुराग गौतम, मंदिर समिति सदस्य पवन नागर, बृजमोहन अग्रवाल, महावीर नागर, महेंद्र नगर, हरी ओम नागर, निलेश यादव, हितेश सोनी, शिवराज नागर सहित कई गणमान्य नागरिक, समिति सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
