Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 8 अगस्त – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की राजकीय महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय मांगों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए सहायक निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया।
यह खबर देखें 👇
इकाई सचिव सुनील खारवाल ने बताया कि यह ज्ञापन इकाई अध्यक्ष लक्ष्य आचार्य के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं और छात्रों को हो रही परेशानियों को विस्तार से उजागर किया गया।
अध्यक्ष लक्ष्य आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि –
- महाविद्यालय का भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है।
- कक्षा कक्षों में लगे विद्युत उपकरण या तो काम नहीं करते या खराब स्थिति में हैं, जिससे पठन-पाठन में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है।
- महाविद्यालय में एनसीसी (NCC) जैसी महत्वपूर्ण छात्र इकाई की व्यवस्था नहीं है।
- कैंटीन सुविधा का पूर्णतः अभाव है, जिससे विद्यार्थियों को खानपान की अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
- मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित किया है।
इन सभी मांगों को लेकर परिषद ने प्रशासन से तत्काल आवश्यक कार्रवाई की मांग की है ताकि विद्यार्थियों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दीपिका कुमारी, सुनील सेन, लविस सुमन, दिव्या ओझा, सिया अजमेरा, शेखर, हर्षित, प्रिया शर्मा, नंदीनी, साक्षी, तनिशा, टीकम आदि शामिल थे।
