कोटा, 17 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल कोटा महानगर के तत्वावधान में रविवार को अखंड भारत संकल्प वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ गोदावरी धाम से भारत माता की पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ हुआ।

महामंत्री कैलाश जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रजापति रहे। रैली में लगभग 500 वाहन शामिल हुए तथा 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। रैली मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पहुंची, जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और धर्मसभा आयोजित हुई।
मुख्य अतिथि ओम प्रजापति ने युवाओं से राष्ट्र और धर्म की रक्षा हेतु एकजुट रहने का आह्वान किया तथा भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर मंत्री जोधराज गुर्जर, कवि परमानंद दाधीच, उपाध्यक्ष अर्जुन प्रजापति, हितेश शर्मा, बलराम गुर्जर, सुरजकरण प्रजापति, नरेश गुर्जर सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
